By: रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | Updated at : 05 Oct 2018 04:53 PM (IST)
मुंबई: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर अब अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने भी अपनी राय जाहिर की है. 'सुई धागा' की कामयाबी के जश्न के दौरान जब अनुष्का और वरुण से नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर बदसलूकी और यौन शोषण की कोशिश से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो दोनों ने खुलकर अपनी बात कही.
अनुष्का ने कहा, "तनुश्री दत्ता ने सामने आकर जो कुछ कहा है, वो कहना कोई आसान बात नहीं है. इसके लिए काफी साहस की जरूरत पड़ती है, खासकर तब जब आप लहरों के विपरीत जाने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर लोग इस बारे में बात करने से कतराते हैं." उन्होंने कहा, "अब जब तनुश्री ने साहस दिखाकर अपनी बात रख दी है, तो अब ये हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका आदर करें, उनकी बात सुनें और उनके कैरेक्टर को किसी तरह से भी जज करने की कोशिश से बचें."
अनुष्का ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि इस तरह की बातें सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में होती हैं, कहीं और नहीं होती हैं. अनुष्का ने कहा, 'तनुश्री दत्ता के बोलने से एक बात साफ है कि ऐसे बर्ताव का शिकार होनेवाली बाकी तमाम महिलाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी."
View this post on Instagram@anushkasharma and @varundvn on #tanushreedutta. #suidhaaga #nanapatekar #bollywood #tanushree
A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on
अनुष्का ने कहा, "आप जिस किसी भी प्रोफेशन में काम कर रहे हैं, आपके काम करने का माहौल सेफ होना चाहिए और काम करते वक्त आपको किसी तरह का कोई डर महसूस नहीं होना चाहिए. हमें इस तरह का माहौल बनाना चाहिए कि महिलाओं को ऐसी बातें बोलते वक्त सेफ फील हो."
अनुष्का शर्मा की इस बात का वरुण धवन ने भी समर्थन किया. वरुण ने कहा कि हम जहां कहीं भी, जिस भी प्रोफेशन में काम करें, वहां का माहौल बेहतर होना चाहिए और ये सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस बात का खास ख्याल रखें.
View this post on Instagram@anushkasharma and @varundvn on #tanushreedutta. #suidhaaga #nanapatekar #bollywood #tanushree
A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on
वरुण ने कहा, "ऐसा कुछ अगर मेरी फिल्म के सेट पर हो रहा हो, तो मैं होने से रोकने की कोशिश करूंगा. आप इस तरह से हिंसा को होने नहीं दे सकते." वरुण ने ये भी कहा कि इस मामले की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए और कानून को अपना काम करना चाहिए.
वरुण ने कहा, "तरह तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन हमें इतनी जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा चाहिए. हर कोई अपनी राय दे रहा है, बहुत बातें की जा चुकी हैं. जरूरत इस बात की है कि इसकी तह में जाकर मामले को अंजाम तक पहुंचाया जाये. आखिर हम कब तक सिर्फ़ बातें करते रहेंगे?"

वरुण ने जब ये कहा कि ये एक अच्छा संकेत नहीं है कि घटना 2008 में हुई और हम इसके बारे में 2018 में बात कर रहे हैं, तो अनुष्का ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं इसपर सवाल नहीं उठाना चाहती कि ये सब इतने लम्बे वक्त के बाद क्यों हो रहा है. ऐसा कहना सही नहीं होगा. अगर न्याय सही वक्त पर न मिले तो इसे पाने की कोशिश कभी भी की जा सकती है."
Video: तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर जानिए क्या बोले अर्जुन-परिणीति
झाड़ू-पोछा करने वाली बनना चाहती थीं ये बच्ची, आज है 600 करोड़ की मालकिन, पहचाना?
किसी की उड़ी नींद, कोई जाग कर बिता रही पूरी रात, मां बनने के बाद कैटरीना, परिणीति चोपड़ा और कियारा का ऐसा हो गया है हाल
January 2026 Theatre Release: साल का पहला महीना होगा धमाकेदार, बड़े पर्दे पर रिलीज हो रहीं 6 बड़ी फिल्में, लिस्ट में सनी देओल की 'बॉर्डर 2' भी है शामिल
'पहले 60 करोड़ जमा करो फिर विदेश जाओ, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर हाई कोर्ट सख्त
अनुष्का शर्मा vs विराट कोहली नेटवर्थ: कौन है ज्यादा अमीर? एक्टिंग छोड़कर भी करोड़ों में खेलती हैं एक्ट्रेस, जानिए नेटवर्थ
अमित शाह के बयान पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रियंका का किया समर्थन, कहा- ये सरकार चुनाव...
म्यांमार में गृहयुद्ध से हाहाकार, अस्पताल में एयर-स्ट्राइक से 30 लोगों की मौत, इस देश पर दुनियाभर की नजरें क्यों?
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में बगैर हेड कोच के उतरेगी पंजाब किंग्स, जानें रिकी पोंटिंग के शामिल न होने की वजह
BSSC ने जारी किया गृह विभाग के आरक्षी लिपिक का रिजल्ट, 297 अभ्यर्थी अगले चरण के लिए सफल; जानें आगे की प्रक्रिया